पछुवादून के 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
विकासनगर। पछुवादून में मंगलवार को 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मंगलवार को संक्रमित मिले लोगों में 21 सेलाकुई क्षेत्र के हैं, जबकि एक महिला सहित दो व्यक्ति विकासनगर क्षेत्र से हैं। सभी संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। परिजनों को क्वारंटाइन करने के साथ ही अन्य संपर्कों की पहचान की जा रही है।सहसपुर क्षेत्र की नोडल अधिकारी डा. विनीता सयाना ने बताया कि संक्रमित मिले 21 लोगों में पंद्रह लोग एक ही कंपनी में काम करने वाले हैं। इस कंपनी में कुछ दिन पहले 33 लोग संक्रमित मिले थे, जिसके बाद अन्य श्रमिकों ने भी देहरादून के निजी लैब में कोरोना जांच कराई, जिनमें से मंगलवार को 21 में सक्रमण की पुष्टि की सूचना जिला मुख्यालय से मिली। इसके साथ ही 110 लोगों का पीएचसी सेलाकुई में रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। इनमें भी छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उप जिला चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डा. प्रदीप चौहान ने बताया कि विकासनगर क्षेत्र में तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। जिनमें से एक महिला टिहरी में संक्रमित मरीज के संपर्क में आई थी। एक युवक पिछले कई दिनों से अपने परिजन को उपचार के लिए देहरादून के अस्पताल ले जा रहा था, जिसने खुद की तबियत बिगडऩे पर कोरोना जांच कराई, जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि एक अन्य पहले से ही संक्रमित मरीज का परिजन में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।