कंटेनर हाईवे पर फंसने से लगा जाम

विकासनगर। हरबर्टपुर-देहरादून हाईवे पर सेलाकुई बाजार में उद्योगों के भारी वाहन आम जनता पर भारी पड़ रहे हैं। सोमवार सुबह कांटे के पास कंपनी का एक बड़ा कंटेनर सड़क पार करने के चक्कर में हाईवे पर फंस गया। इससे करीब बीस मिनट तक हाईवे पर जाम लगा रहा।
सुबह एक कंपनी का कंटेनर सेलाकुई बाजार स्थित धर्मकांटा के पास सड़क पार करने के दौरान बीच हाईवे पर फंस गया। जिससे हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। करीब बीस मिनट से अधिक समय तक जाम लगा रहा। इससे देहरादून से हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, यूपी व विकासनगर जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहन और इन्ही राज्यों से विकासनगर क्षेत्र की ओर से देहरादून जाने वाले वाहन आधे घंटे तक जाम में फंसे रहे। जाम के चलते लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। मौके पर पहुंची सेलाकुई थाना पुलिस ने किसी तरह से फंसे कंटेनर को बाहर निकालकर जाम को खुलवाया।