कांस्टेबल फैजान और राजेश को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक

देहरादून। ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस दिखाने और अपनी जान पर खेलकर छह जिंदगियाँ बचाने के लिए कांस्टेबल फैजान अली और कांस्टेबल राजेश कुंवर को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक से नवाजा गया। मंगलवार को दून पहुंचने पर डीजीपी अशोक कुमार ने दोनों को सम्मानित कर बधाई दी। दोनों को 17 फरवरी को भोपाल में आयोजित आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में ये पुरस्कार मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिए थे। पुलिस मुख्यालय के अनुसार जुलाई 2019 की रात रायपुर थाना क्षेत्र के दशमेश विहार कालोनी में विक्रांत के घर पर कार में आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर चीता मोबाईल ड्यूटी में नियुक्त कांस्टेबल फैजान अली और कांस्टेबल राजेश कुंवर तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने जान की बाजी लगाकर घर के अंदर फंसे विक्रांत कुमार व उनकी पत्नी, उनके दो बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता सहित छह लोगों को बचाया था।


Exit mobile version