महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

नई टिहरी। कोरोना महामारी के दौर में बढ़ती महंगाई के विरोध मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी के नेतृत्व मे जुलूस प्रदर्शन कर राज्य एवं केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार आवश्यक वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि करके गरीबों की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है। जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी करेगी, सडक़ से लेकर सदन तक इसका विरोध करेगी। शुक्रवार को प्रतापनगर पट्टी रौणद रमोली के भैंतलाखाल मे एकत्रित हुये ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने देश में डीजल व पेट्रेाल सहित आवश्यक वस्तुओं के दामों की जा रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी करते हुये केंद्र एवं राज्य सरकार का पुतला दहन किया। डीजल पेट्रोल के दामों में की गई बेहताशा वृद्धि को वापस लेने की मांग की प्रदर्शन करते हुये पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी ने कहा कि देश मे जहां रोजगार संसाधन खत्म होने से लाखों बेरोजगार सडक़ पर आ गये हैं, वहीं गरीबों का चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है। भाजपा की राज्य व केंद्र सरकार महंगाई बढक़ार गरीबों की जेबों पर डाकाडालकर उद्योगपत्तियों का घर भरने का काम कर रहे हैं। भाजपा की गरीब विरोधी नीतियों से छोटे कारोबार व उद्योग ठप्प होने से बड़े उद्योगपत्तियों का लाभ पहुंचाने का काम सरकार कर रही है। कहा कि यदि महंगाई पर नियंत्रण न किया गया, तो कांगेस इस पर उग्र आंदोलन करेगी। गरीबों को भूखे नहीं मरने देगी। विरोध प्रदर्शन करने वालों में ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, रमेश बगियाल, सौरभ रावत, जय सिंह चौहान, युद्धवीर कलूड़ा, शूरवीर भंडारी, प्रधान चंद्रवीर रावत, त्रिलोक बिष्ट, जसवीर कंडियाल, बालेंद्र बरवाण, मुरारी पंवार, वी लाल गैरोला, दीपक बगियाल, मुलायम भंडारी, धीरज नेगी, लाखी सिंह बगियाल, ध्यान सिंह, दीपक बगियाल मनभावन बगियाल, भीम सिह आदि शामिल रहे।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *