कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजे पोस्टकार्ड

ऋषिकेश। कांग्रेस ने ऋषिकेश के मुख्य डाकघर से प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजे हैं। उन्होंने पीएम से सवाल पूछा है कि सैन्य बाहुल्य प्रदेश उत्तराखंड के नौजवानों को सेना में सेवा का अवसर मिलेगा क्या। कांग्रेस ने बिगड़ते देश के हालातों पर ध्यान देने की गुहार भी लगाई है। सोमवार को कांग्रेसी त्रिवेणीघाट स्थित मुख्य डाकघर पहुंचे और पोस्टकार्ड के माध्यम से पीएम को देश के हालातों पर ध्यान देने के लिए कहा गया। पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि इस समय थल सेना में 1 लाख 55 हजार पद, नौसेना में 12,428 और वायु सेना में 7,031 पद खाली हैं। सेनाओं में जेसीओ के 1,27,673 पद, नर्सिंग अफसर के 509 पद, तथा सिविलियन सेवा के 38,678 पद खाली हैं। इसके अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों में 83,000 पद खाली हैं। रमोला ने बताया कि पोस्टकार्ड के माध्यम से मोदी से सवाल किया है कि क्या वे सैन्य बाहुल्य प्रदेश उत्तराखंड के नौजवानों को सेना में सेवा का अवसर देंगे। प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेगी। इसके लिये ब्लॉक एवं जिलास्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मौके पर पार्षद शकुन्तला शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, मनीष शर्मा, राधा रमोला, चंदन सिंह पंवार, राजकुमार तलवार, अरविन्द जैन, प्रदीप जैन, ललित मोहन मिश्र, भगवान सिंह पंवार, जगत सिंह नेगी, चेतन चौहान, पार्षद शकुंतला शर्मा, देवेन्द्र प्रजापति, मधु मिश्रा, मुकेश जाटव, सरोज देवराडी, अशोक शर्मा, प्रदीप चन्द्रा, बप्पी अधिकारी आदि मौजूद थे।