कांग्रेसी नेता को मिली हत्या की धमकी, केस दर्ज

हरिद्वार। एक कांग्रेस नेता को सोशल मीडिया पर हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ हत्या की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। गांव सराय में कांग्रेसी नेता मुकर्रम अंसारी रहते हैं। उनकी मां लतीफन जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार को उनकी सोशल मीडिया आईडी पर पथरी क्षेत्र के रहने वाले एक युवक जाहिद ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। आरोप है कि इसके बाद शाम को उसके मोबाइल पर फोन कर गालियां देते हुए हत्या की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


Exit mobile version