कांग्रेस विधायक सहित क्रिकेटर भाजपा में हुए शामिल

नई दिल्ली (आरएनएस)। पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है और नतीजा यह है कि नए-नए लोग और दूसरे दलों के कद्दावर नेता पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दिनेश मोंगिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। दिनेश मोंगिया के बीजेपी ज्वाइन करने से पंजाब में भाजपा युवाओं के बीच में अपेक्षा और ज्यादा मजबूत होगी। क्योंकि पंजाब हमेशा खिलाडिय़ों का सम्मान करते आया है और वहां पर खिलाडिय़ों को सम्मान भी बहुत दिया जाता है। दिनेश मोंगिया भारतीय क्रिकेट में अपने अच्छे योगदान की वजह से बहुत दिनों तक टीम में बने हुए थे। दिनेश मोंगिया ने कहा कि जिस तरह से मैंने क्रिकेट में देश की सेवा की है उसी तरह अब राजनीति में भाजपा पार्टी में आकर लोगों की सेवा करना चाहता हूं। दिनेश मोंगिया ने कहा कि मैंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की केवल राजनीति करने के लिए नहीं बल्कि पंजाब में जो काम नहीं हुआ है उसे करवाने के लिए राजनीति ज्वाइन किया हूं। पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने कहा कि बीजेपी के जरिए पंजाब के लोगों की सेवा करना चाहता हूं। बीजेपी के अलावा कोई भी पार्टी देश के विकास के लिए काम नहीं सकती है। पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व दिनेश मोंगिया के साथ-साथ कांग्रेस के मौजूदा विधायक फतह सिंह बाजवा भी बीजेपी में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की भी मौजूदगी रहे।  कादियां से विधायक बाजवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा के भाई हैं। बाजवा के अलावा पंजाब से कांग्रेस के मौजूदा विधायक बलविंदर सिंह लड्डी भी मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। यह सभी कद्दावर नेता बीजेपी में ऐसे समय में शामिल हुए हैं जब एक तरफ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की लगता है इस मुलाकात के बाद भाजपा और इन दोनों नेताओं के दलों के औपचारिक गठबंधन की घोषणा की गई। भाजपा में नेताओं का स्वागत करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अन्य दलों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं क्योंकि पंजाब में भाजपा की मजबूत पकड़ हो रही है।


Exit mobile version