कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे संतोष रावत

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।   यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्डिनेटर एवं दो बार नगर सभासद रहे संतोष रावत कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज हो गए हैं और बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं। शनिवार को उन्होंने नगर में जनसम्पर्क भी शुरू कर दिया है। संतोष ने कहा कि पार्टी ने उनकी अनेदखी की है। बीते 15 सालों से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय भागीदारी निभा रहे कांग्र्रेस नेता संतोष रावत ने कहा कि वे पार्टी में टिकट के प्रवल दावेदार थे किंतु पार्टी ने ऐन वक्त पर उनकी अनदेखी कर अन्य को टिकट दिया है। पार्टी हित में लगातार संघर्ष और निष्पक्ष सेवा के बाद भी उन्हें नगर पालिका अध्यक्ष के लिए पार्टी से टिकट नहीं दिया गया जिससे उन्हें निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरना पड़ रहा है। संतोष ने कहा कि पार्टी संगठन द्वारा उनके कार्यो की अनदेखी की गई जबकि उनका पार्टी के लिए बड़ा योगदान है। कहा कि वे नगर पालिका चुनाव में विजय हासिल करेंगे।
टिकट न मिलने से नाराज लक्ष्मण कप्रवान ने दिया भाजपा से इस्तीफा
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।    भाजपा से टिकट की दावेदार कर रहे निर्वतमान सभासद लक्ष्मण कप्रवान ने टिकट न मिलने से नाराजगी जताई है। उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष को अपना त्याग पत्र सौंप दिया है। साथ ही कहा कि उन्होंने पार्टी फोरम में अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की थी किंतु पार्टी ने उनको दरकिनार करते हुए अन्य को टिकट दिया है। लक्ष्मण ने कहा कि वे पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव तो नहीं लड़ रहे हैं किंतु पार्टी को उनकी कोई आवश्यकता महसूस नहीं हुई है इसलिए वे भाजपा से त्यागपत्र दे रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!