कांग्रेस प्रत्याशी सुमित समेत 100 समर्थकों पर मुकदमा

हल्द्वानी। राजपुरा में बीते रविवार रात हंगामे के बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश समेत उनके 100 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई भाजपा जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा रविन्द्र बाली की तहरीर पर की गई है। वहीं दूसरी ओर इसी मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद कुमार की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार बीते रविवार रात राजपुरा में दो पक्षों में हंगामे की सूचना मिली थी। इस दौरान मौके पर पहुंचे तो भाजपा जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा रविन्द्र बाली का आरोप था कि रात करीब 11 बजे वह चुनाव प्रचार कर जब घर पहुंचे तो कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश और उनके साथ करीब 100 लोग जिनमें में मलय बिष्ट, पिन्नू, जीत सिंह, त्रिलोक, मनीष कुमार, विशाल कुमार, विक्की, रवि शर्मा, हैप्पी माहेश्वरी आदि उनके घर घस आए। उनके मां, पत्नी, बहू, बच्चों से अभद्र व्यवहार करने के साथ उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्हें फंसाने के शराब की कुछ बोतलें भी घर के पीछे गेट पर रख दी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद कुमार का आरोप है कि क्षेत्र के सभी लोग राजपुरा संतोषी माता मंदिर के पास पहुंचे तो वहां पर भाजपा कार्यकर्ता व राज्य मंत्री अजय राजौर, आकाश महरोत्रा, रविन्द्र बाली व मनोज कुमार ने वार्ड में चुनाव प्रभावित करने के उद्देश्य से शराब व पैसे बांट रहे थे। उन्होंने इसकी सूचनी एफएसटी को दी, टीम ने मौके पर शराब भी पकड़ी। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।