कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने नामांकन कराया

चम्‍पावत। चम्पावत विधानसभा में आगामी उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने बुधवार को तहसील में नामांकन कराया। यहां उन्होंने दो सेट में नामांकन कराया। उनके प्रस्तावक पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, आशा देवी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विमल पांडेय रहे।  निर्मला को कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है।
अब तक भाजपा कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। कांग्रेस पार्टी के नामांकन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश, लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी  उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!