कांग्रेस ने की सीएम से शीतला नदी पर बने पुल की तकनीकी जांच की मांग
विकासनगर। शीतला नदी पर नव निर्मित पुल की एप्रोच रोड में आई दरार को लेकर राजनैतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से पुल के सभी तकनीकी पहलुओं के जांच की मांग की है। शुक्रवार को ज्ञापन सौंपने तहसील मुख्यालय पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि पुल निर्माण के दौरान हाइड्रोलॉजिकल स्टडी के बिंदुओं को नजरअंदाज किया गया है, जिससे पुल के पास मौजूद कृषि भूमि के बहने का खतरा पैदा हो गया है। पुल निर्माण के दौरान कृषि भूमि के साइड प्रोटेक्शन को महत्व नहीं दिया गया, जो घोर लापरवाही है। बताया कि पुल की हाइड्रोलॉजिकल स्टडी और डीपीआर आईआईटी रुड़की की ओर से तैयार की गई थी, लिहाजा इस बात की जांच कराई जानी चाहिए पुल का निर्माण उक्त डीपीआर प्रावधानों के ही तहत हुआ है या नहीं। कहा कि पुल की एप्रोच रोड में दरार आने के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति के बजाय संबंधित कार्यदायी संस्था और ठेकेदार का बचाव कर रहे हैं। कहा कि इस बात की भी जांच की जानी जरूरी है कि पुल का निर्माण कार्यदायी संस्था की ओर से किया गया है या पेटी ठेकेदारों ने निर्माण कार्य किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुल निर्माण से संबंधित सभी तकनीकी पहलुओं की जल्द जांच नहीं होने पर सड़कों पर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस जिला महासचिव राजीव शर्मा, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, पूर्व पालिकाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, भाष्कर चुग, जीवन सिंह, आशीष पुंडीर, विकास शर्मा, अभिषेक, हन्नी, मनोज चौहान, बॉबी नौटियाल, नरेंद्र बिष्ट आदि शामिल रहे।