कांग्रेस की सरकार आते ही तत्काल दंत चिकित्सकों की भर्ती

देहरादून। दंत चिकित्सक मंगलवार रात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से मिले। उन्होंने गणेश गोदियाल को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोरोना का हाल में सैंपलिंग और टीकाकरण में जान जोखिम में डालकर काम किया, लेकिन अब उन्हें नौकरी से हटा दिया गया है। जबकि सरकारी अस्पतालों में बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हैं। लेकिन उनकी भर्ती नहीं की जा रही है। वह कई दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कोई उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री से इस संबंध में वार्ता करने की आश्वासन दिया और कहा कि उनकी सरकार आने पर कौन चिकित्सकों की भर्ती तत्काल शुरू की जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता संग्राम सिंह पुंडीर, डॉ. पार्थ , डॉ. शशांक, डॉ. नमृता, डॉ. विश्वास आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version