कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने की गड्ढा मुक्त सड़कों की मांग

नई टिहरी। प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क मार्गों के किनारे उगी झाड़ियों और घास को काटने की कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा पीसीसी सदस्य शांति प्रसाद भट्ट शासन-प्रशासन से मांग की है। पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता ने प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई है, लेकिन सरकार बने सात माह होने के बाद भी सड़के खस्ताहाल हैं। बताया सबसे अधिक खस्ताहाल ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें हैं, सड़कों पर जहां एक और जगह-जगह गड्ढे बने हैं, वहीं दूसरी ओर बरसात के सीजन में उगी झाड़ियों और घास को अब तक काटा नहीं गया है, सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों के कारण हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। कहा कि सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने होने के कारण लोगों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। भाजपा सरकार ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का जनता से जो वादा किया गया था, वह पूरा नहीं किया।