कांडा मेले में पहुंचे हजारों की तादाद में श्रद्धालु

श्रीनगर गढ़वाल। प्रसिद्ध कांडा मेला के दूसरे दिन बड़ा कांडा मेले में हजारों की तादात में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान देलचौरी बाजार में लोगों को जाम की समस्या का सामना भी करना पड़ा। हालांकि पुलिस की ओर से पूरी व्यवस्थाएं जुटाई गई थी। लेकिन वाहनों की कतारों के कारण व्यवस्थाएं बनाने में पुलिस को पसीना बहाना पड़ा। देलचौरी बाजार से कांडा मंदिर तक पहुंचने के लिए वाहनों में जा रहे श्रद्धालुओं को जाम के कारण कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कोरोना के बाद इस बार मेले का आयोजन भव्य तरीके से होने के कारण बड़ी संख्या में लोग कांडा स्थित मंजुघोषेश्वर महादेव मंजीन कांडा के दर्शनों को पहुंचे। जिससे मेला स्थल पर खूब चहल-पहल रही। निशाणों को लेकर पहुंची श्रद्धालुओं की टोलियों में खासा उत्साह देखा गया। लोग मंजुघोषेश्वर महादेव के जयकारों के साथ मंदिर में पहुंचे व आशीर्वाद ग्रहण किया। मेले में लगी दुकानों से लोगों ने भी जमकर खरीदारी की। इससे दुकानदारों के चेहरों में भी रौनक देखने को मिली। स्टॉप टीयर्स संस्था के संस्थापक व समाज सेवी प्रमोद बमराड़ा ने बताया कि इस बार मेले को लेकर स्थानीय लोगों सहित दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं में बड़ा उत्साह देखा गया। उन्होंने बताया कि इस बार मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या ने रिकार्ड बनाया है।