मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के निजामुद्दीन ने भाजपा के भड़ाना को हराया

हरिद्वार(आरएनएस)।  मंगलौर विधानसभा सीट के उपचुनाव में नजदीकी मुकाबले में कांग्रेस के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को 422 मतों से हराया। दस राउंड की मतगणना में कई बार उतार चढ़ाव देखने को मिले लेकिन अंत में काजी निजामुद्दीन के सिर पर जीत का सेहरा बंध गया। मंगलौर विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन बहुत कम मतों के अंतर से विजयी रहे। दस राउंड की मतगणना में कई ऐसे उतार चढ़ाव देखने को मिले जब कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी के कार्यकर्ता अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे और उन्होंने जमकर नारे बाजी की। मंगलौर उपचुनाव में कुल पड़े 83,729 वोटों में से कांग्रेस के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को कुल 31,727 मत मिले। भाजपा के प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने 31,305 मत मिले। इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने 422 वोट से जीत दर्ज की।