कांग्रेस के कार्यक्रमों कोविड-19 के नियमों की खुलेआम धज्जियां

विकासनगर। बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित हस्ताक्षर अभियान पर निकले कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई। हस्ताक्षर अभियान पर निकले जिलाध्यक्ष ने विभिन्न गांवों में जन सभाएं कर लोगों को संबोधित किया। लेकिन किसी भी जन सभा के दौरान न तो जिलाध्यक्ष और न ही अन्य कार्यकर्ताओं ने मास्क पहनने की जहमत उठाई। इतना ही नहीं, बुधवार दोपहर तिलक भवन में आयोजित ओबीसी वर्ग के प्रदेश महासचिव के स्वागत कार्यक्रम में भी कांग्रेस के पदाधिकारी मास्क पहने नजर नहीं आए। उधर जिलाध्यक्ष संजय किशोर का कहना है कि कार्यक्रम में लापरवाही हुई है। भविष्य में कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।


Exit mobile version