कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया अधिकारियों का घेराव

बागेश्वर(आरएनएस)। तहसील दिवस में दर्ज की गई शिकायतों का समाधान नहीं होने पर कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जताई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने इस बार के तहसील दिवस पर अधिकारियों को घेराव किया। इस दिवस को सरकार की नौटंकी बताया। कहा कि तहसील दिवस को शिकायत करने का केंद्र बनाया हुआ है। इससे लोगों का समय व धन बर्बाद हो रहा है। मंगलवार को गरुड़ में तहसील दिवस आयोजित था। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने तहसील दिवस का विरोध शुरू कर दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनकी शिकायत दर्ज हो रही हैं, लेकिन समाधान आज तक नहीं हुआ है। यदि समाधान ही नहीं होना हैतो इस तरह की नौटंकी करके कोई फायदा नहीं होगा। यह सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग के अलावा कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दो माह पूर्व कांग्रेस ब्लॉक कमेटी ने एसडी गरुड़ को कत्यूर घाटी की 101 मांगों का ज्ञापन सौंपा था, जिसमें विकासखंड की सड़क, अस्पताल, स्कूल, पेयजल, विद्युत, आदि मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे लिखे थे। प्रशाशन ने आश्वाशन तो दिया, परन्तु इन समस्याओं के समाधान का कोई हल होता नहीं दिख रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश कोरंगा कहा कि जनता दूर दराज से अपनी समस्या लेकर आती है, उनका पैसा और समय दोनों खर्च होता है, लेकिन बदले मिलती है सिर्फ निराशा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष भावना वर्मा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, लक्ष्मण आर्या, भुवन पाठक, उमेश पांडे, प्रकाश चंद्र, कैलाश पवार, प्रकाश कोहली, बसंत सिंह, शंकर, हीरा सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

शेयर करें..