26/03/2022
कंपाउडर की मौत के मामले में अज्ञात स्कूटी चालक पर केस
काशीपुर। सड़क हादसे में कंपाउडर की मौत के मामले में आईटीआई थाना पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आईटीआई थाना क्षेत्र के हेमपुर इस्माइल, हिम्मतपुर निवासी गोपाल दास पुत्र रामचरन ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि उसका पुत्र राजकमल मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में कंपाउडर के पद पर तैनात था। 20 मार्च की शाम बेटा गांव के ही दीपक की बाइक पर ड्यूटी जा रहा था। आईटीआई थाने से आगे पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्कूटी ने उसकी बाइक पर टक्कर मारकर स्कूटी सवार फरार हो गया। टक्कर से बाइक सवार दीपक व उसका बेटा राजकमल सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मदद से दीपक ने बेटे को एक निजी अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था ।