अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित
सोलन। डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के छात्रों ने 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग से संबंधित कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस वर्ष विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संगठन ने ‘Be with Yoga, Be at Home’ विषय पर छात्रों के बीच वर्तुयल माध्यम से कई कम्पटीशन का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने अलग अलग योग करने की विधि पर विडियो बनाए। इसके अलावा फैमिली और पब्लिक योग, योग पर निबंध,पेंटिंग, कविता, स्लोगन आदि में भी भाग लिया।
इस आयोजन में छात्र कल्याण संगठन के स्टाफ और खेल अधिकारी चंदर मोहन चौहान द्वारा करवाया गया। इस प्रतियोगिता में भेजी गई प्रविष्टियों को आने वाले दिनों में सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा स्टाफ ने अपने अपने स्तर पर योग अभ्यास किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल ने एक वीडियो संदेश में योग दिवस पर छात्रों और स्टाफ को योग को अपनी दिनचर्या का भाग बनाने का आग्रह किया ताकि शरीर के साथ-साथ मन को भी स्वस्थ रख सके।