कंपनी में वाहन चलाने के नाम पर धोखाधड़ी में दो पर केस

काशीपुर(आरएनएस)।  कंपनी में छोटा हाथी वाहन किराए पर चलाने के नाम पर दो व्यक्तियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।गांव चकरपुर निवासी चन्द्रशेखर शुक्ला पुत्र शिवाकान्त शुक्ला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव चकरपुर में रहने वाला अमन गौतम ने वर्ष 2023 में उसको बातों में लेकर एक छोटा हाथी वाहन दिलवा दिया तथा बोला कि वह इस वाहन को कंपनी में लगवा देगा। इससे उसको महीने का किराया मिलता रहेगा। आरोप लगाया कि बार-बार एग्रीमेंट के लिए कहने पर भी अमन ने कोई एग्रीमेंट नहीं किया तथा टाल मटोल करता रहा। वहीं पता चला कि रुद्रपुर ग्रीन पार्क निवासी शिव अवतार शर्मा को धोखे से अमन वहां पर रखकर उनसे 4 लाख 40 हजार रुपये ले गया। इसलिए शिव अवतार शर्मा ने वाहन को अपने पास रख लिया। आरोप लगाया कि दोनों लोग उसको गुमराह कर रहे हैं और वाहन वापस नहीं कर रहे। इसपर पुलिस ने अमन गौतम और शिव अवतार शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।