कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव पदार्था स्थित एक फैक्ट्री के कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर धरना प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी की ओर मारपीट और जातिसूचक शब्द कहने वाले मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। कर्मचारियों ने चार दिन पहले कार्रवाई के संबंध में पुलिस को तहरीर दी थी। कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी के एजीएम, सिक्योरिटी इंचार्ज और ठेकेदार ने कर्मचारियों को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। जिसका कर्मचारियों ने विरोध किया था। भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) जिला हरिद्वार कमेटी ने कम्पनी के उच्च पदाधिकारियों के खिलाफ फैक्ट्री गेट पर कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया था। कार्रवाई नहीं होने से नाराज कर्मचारियों ने गुरुवार को फिर से धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी वह धरने पर बैठे रहेंगे। फेरुपुर चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया फैक्ट्री कर्मचारियों से बातचीत की जा रही है।


Exit mobile version