कंपनी के कर्मचारी को ठेकेदार ने साथियों संग पीटा, मुकदमा

हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल क्षेत्र की कंपनी के कर्मचारी के साथ ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई कर दी। पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम व पोस्ट फीना जिला बिजनौर निवासी नीरज कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह ओम बायोटेक कंपनी में कार्यरत है। जहां काम को लेकर ठेकेदारी करने वाले राजा से कुछ दिन पहले कहासुनी हो गई थी। मामला ठंडा होने के बाद काम करने लगे। इसके बाद 11 अगस्त की की शाम कंपनी की छूट्टी होने के बाद राजा ने 10 युवकों को उसके व दोस्त अजय शर्मा के पीछे लगा दिया। सभी ने उन्हें पकड़कर लाठी-डंडों और बेल्ट से पीटा। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

शेयर करें..