कंपनी के घाटे से परेशान फैक्ट्री स्वामी ने लगाई फांसी

रुद्रपुर(आरएनएस)। रुद्रपुर के ग्राम शिमला पिस्तौर में स्थित एक कम्पनी के निरंतर घाटे में चलने से परेशान फैक्ट्री स्वामी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां खड़े लोगों से आवश्यक जानकारी लेने के बाद शव को फांसी से उतार कर अपने कब्जे में लिया और उसके परिजनों को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बगवाड़ा चौकी के उप निरीक्षक मोहन जोशी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि मूल रूप से खड़कापारा पश्चिम मुम्बई निवासी 40 वर्षीय अमित लोखण्डे पुत्र रमेश यहां ग्रीन होम में रहता था और ग्राम शिमला पिस्तौर स्थित रामदास इंटरप्राईजेज का स्वामी था। उन्होंने बताया कम्पनी के पिछले काफी समय से घाटे में होने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। गत दिवस अमित प्रातः करीब 11 बजे अपने कमरे में गया था लेकिन उसके बाद वह कमरे से बाहर नहीं निकला। जिस पर कम्पनी के लोगों ने उसके कमरे मेंं जाकर देखा तो अमित कमरे में फांसी पर लटका हुआ था। उप निरीक्षक मोहन जोशी ने बताया कि पुलिस को सायं मामले की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों नें मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को फांसी से उतार कर अपने कब्जे में लिया। आवश्यक जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।


Exit mobile version