20/10/2024
कंपनी का सामान चोरी कर वाहन चालक फरार, केस दर्ज
रुद्रपुर(आरएनएस)। कंपनी का सामान और 150 लीटर डीजल चोरी कर वाहन चालक फरार हो गया। शनिवार रात कंपनी मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शाहबाद रामपुर निवासी आनंद कुमार यादव ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह मास्टर आशीर्वाद रोडवेज पीएसए प्लाजा में फ्लीट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। वहीं शाहबाद रामपुर निवासी मनोज पुत्र मुकेश कंपनी में वाहन चालक है। 28 सितंबर को मनोज कंपनी वाहन में माल लोड कर रुद्रपुर से निकला था। 11 अक्तूबर को उसे फारूखनगर गुरुग्राम पहुंचा था। इसके दौरान चालक 150 लीटर डीजल और वाहन का सामान चोरी कर फरार हो गया। इसका पता चलते ही उन्होंने उसे कॉल किया, लेकिन उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।