कम्पनी के एचआर हेड ने जहर खाकर जान दी

रुद्रपुर। सिडकुल की एक कम्पनी के एचआर हेड ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संजय की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा है। मूलरूप से कृष्णानगर दिल्ली व हाल आदर्श कालोनी निवासी संजय शर्मा (50) पुत्र रामकिशन शर्मा सिडकुल की सूर्या पोलीपैक कम्पनी में एचआर प्रबंधक थे। रविवार सुबह वह कम्पनी में ड्यूटी के लिए गए थे। कल दोपहर में ही दफ्तर में वह अचानक छटपटाने लगे। देखते ही देखते उनकी हालत गम्भीर हो गयी। यह देख कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया।आनन फानन कर्मचारियों ने शर्मा को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां पर डॉक्टरों ने शर्मा को मृत घोषित कर दिया।।बताया जा रहा है कि शर्मा ने कंपनी में ही सल्फास की गोली खा ली थी। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि कंपनी के उत्पीडऩ से संजय ने यह कदम उठाया है। साथ ही कहा कि उन्हें एक सोसाइड नोट दिया गया है। जिस पर लिखा है कि लॉक डाउन व आर्थिक तंगी और एचडीएफसी बैंक के तकादे के कारण सोसाइड कर रहा हूँ। जो हस्ताक्षर है, वह संजय का नहीं है। सिडकुल चौकी इंचार्ज अनिल उपाध्याय ने बताया कि एचआर हेड की मौत की जांच की जा रही है। बताया कि चर्चा है कि कर्ज से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version