कमेटी के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोपी से पूछताछ

काशीपुर(आरएनएस)। कमेटी के नाम पर करोड़ों की ठगी के मामले के मुख्य आरोपी से पुलिस दूसरे दिन भी पूछताछ करती रही। इस दौरान कमेटी में रुपये पैसे देने वाले लोगों से मामले से दस्तावेज एकत्र किए गए। शुक्रवार को मोहल्ला लाहोरियान निवासी गौरव मेहरोत्रा और आवास विकास निवासी अमन सक्सेना ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें उन्होंने बताया कि शुगर फैक्ट्री निवासी सचिन शर्मा, मोहल्ला काजीबाग निवासी दर्शन लाल मेहरा और जसपुर निवासी राजेंद्र लोगों को अपनी बैंक में कमेटी से अधिक ब्याज दिलाने के नाम पर लोगों से रुपये जमा कराता था। आरोप लगाया कि आरोपियों के झांसे में आकर लोगों ने उन्हें 6.82 करोड़ जमा करा दिए। इसके बाद आरोपियों ने वह धनराशि एक राय होकर हड़प ली। वहीं पुलिस ने दोनों लोगों की तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू कर दी। शुक्रवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन शर्मा को बाजपुर रोड स्थित एक होटल के कमरे से हिरासत में लिया था। जिसे पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले आई थी। शनिवार को भी मामले में आरोपी सचिन शर्मा से कुंडेश्वरी चौकी में पूछताछ जारी थी। कोतवाल एके सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी से पूछताछ अभी भी जारी है। वादी पक्ष से भी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। इससे धोखाधड़ी साबित हो सके। धोखाधड़ी में गिरफ्तारी के लिए साक्ष्य होना बहुत जरूरी है। जिसके लिए साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। पूछताछ के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!