कर्नल कोठियाल ने किया आईएसबीटी क्षेत्र में आप पार्टी कार्यालय का उद्घाटन

प्रदेश की चिंता छोड़ भाजपा-कांग्रेस यात्राओं में व्यस्त : कोठियाल

देहरादून। आम के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि आज प्रदेश की चिंता छोडकर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां यात्रा में व्यस्त हैं। कोई जन आशिर्वाद यात्रा तो कोई परिवर्तन यात्रा निकाल रहा है, यह कैसा परिवर्तन है कि आप दूसरे दलों से नेता को परिवर्तित कर अपने दल में ला रहे हैं। प्रदेश विकास से कोसों दूर है। रविवार को धर्मपुर विधानसभा के आईएसबीटी क्षेत्र में आप पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन कर्नल कोठियाल ने किया। कहा कि जो काम सरकार को करना चाहिए था, वो काम उनके यूथ फाउंडेशन ने किया। जनसरोकार से पार्टियों का लेना देना नहीं हैं। प्रदेश के नवनिर्माण में सबको एकजुट होकर साथ आना होगा। युवा ही उत्तराखंड की दिशा और दशा बदलेंगे। कहा कि पार्टी की सरकार बनते ही छह महीने के भीतर एक लाख सरकारी नौकरियां दी जायेंगी। जब तक रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक पांच हजार महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। आप युवा मोर्चा उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर, आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली, अल्प संख्यक मोर्चे के उपाध्यक्ष डॉक्टर शुहैब अंसारी, रिहाना परवीन, रंजीत सिंह, तेजपाल सिंह, जॉनी जॉर्ज, मुकेश चौहान, सुशील सैनी, नवाज सिद्धकी, सलमान, तेजु सहगल,अनिल चौहान, भजन सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।