कर्नल की बेटी को नौकरी का झांसा देकर रुपये ऐंठने वाले पर मुकदमा

देहरादून। कर्नल की बेटी को नौकरी का झांसा देकर रुपये ऐंठने और धमकी देने के आरोप में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है। एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी कर्नल ने तहरीर दी। बताया कि उनकी बेटी के संपर्क में काफी समय से राजपुर निवासी पीयूष नाम का युवक है। आरोप है कि वह आए दिन उनकी बेटी को नौकरी का झांसा देकर उससे रुपये ऐंठता है। आरोप लगाया कि बेटी की मानसिक स्थित ठीक नहीं है। वह इसका लाभ उठा रहा है। बेटी को मैसेज कर धमकी और गाली-गलौच भी करता है। एसओ जितेंद्र चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।