27/08/2024
कॉलेज मार्ग पर गुलदार दिखने से दहशत

रुड़की(आरएनएस)। क्षेत्र के धनौरी अमृत लॉ कॉलेज मार्ग पर मंगलवार सुबह गुलदार दिखाई दिया। गुलदार को सड़क पार करते देख लोग दहशत में आ गए। इस दौरान करीब 15 मिनट तक मार्ग बंद रहा और राहगीर दोनों तरफ रुके रहे। जानकारी के अनुसार धनौरी अमृत लॉ कॉलेज मार्ग पर सुबह करीब छह बजे गुलदार दिखाई देने से सड़क पर आवागमन करने वाले राहगीरों में हड़कंप मच गया। गुलदार को देख ग्रामीण घबराकर पीछे की ओर दौड़ पड़े। गुलदार के जाने के बाद भी कई देर तक लोग दहशत में रहे। राहगीर सूरज, संजीत और पवन आदि ने बताया की गुलदार को देखकर लोग दहशत में आ गए। दुकानदार पप्पू ने बताया कि गुलदार को देखकर ग्रामीणों में भय बना हुआ है। वन दरोगा नरेन्द्र सैनी ने का कहना है कि गुलदार की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है।