कॉलेज में करोड़ों की लागत से बनेगी साइंस बिल्डिंग

ऋषिकेश। श्री देवसुमन विवि कैंपस ऋषिकेश के विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राएं वर्ष 2023 में नए भवन में पढ़ाई कर सकेंगे। शासन ने जर्जर हो चुकी पुरानी साइंस बिल्डिंग की जगह नई साइंस बिल्डिंग के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। अब टेंडर प्रक्रिया चल रही है। जनवरी के अंतिम सप्ताह से निर्माण कार्य शुरू होगा। कैंपस की साइंस बिल्डिंग करीब 50 साल पहले बनी थी। वर्तमान में पुरानी साइंस बिल्डिंग की हालत जर्जर है। नई बिल्डिंग के निर्माण की मांग लंबे समय से उठ रही है। देर से ही सही शासन ने सुध ली और जर्जर हो चुकी पुरानी साइंस बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसकी पुष्टि करते हुए विवि कैंपस के प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह रावत ने बताया कि शासन ने विज्ञान संकाय के एकेडमिक भवन और एडमिनिस्ट्रेशन भवन के निर्माण के लिए 25 करोड़ की वित्तीय मंजूरी दी है। निर्माण एजेंसी ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।