कॉलेज के चपरासी ने लगाया सिपाही पर मारपीट का आरोप

रुद्रपुर। भूरारानी स्थित एक इंटर कॉलेज में तैनात चपरासी ने सिपाही पर बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाया है। चपरासी की शिकायत पर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने एसएसपी को शिकायत्री पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि मतदान से एक दिन पूर्व 13 फरवरी की रात कॉलेज का कर्मचारी विजय पाल सो रहा था। तड़के तीन बजे बूथ पर तैनात एक सिपाही दीवार फांदकर कॉलेज परिसर में घुसा और कमरे में घुसकर उसने गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। धमकी दी कि जब तक वह वापस नहीं आएगा तब तक गेट पर ही ड्यूटी देना, वरना हाथ पैर तोड़ देगा। मारपीट में कर्मी चोटिल भी हो गया। सुबह होने पर कर्मचारी ने मारपीट की जानकारी दी। इसके बाद कर्मी का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया। उधर,एएसपी ममता बोहरा ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर आरोपी सिपाही के खिलाफ आरोपों की जांच करवाई जा रही है। आरोप सही पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी।