07/09/2023
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बैग चोरी
हरिद्वार। रेलवे स्टेशन पर हरियाणा के यात्री को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बैग चोरी कर लिया गया। जीआरपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अनुज सिंह के मुताबिक पंचकुला हरियाणा के गांव नवां मढाबाला निवासी मंजीत सिंह पुत्र जसपाल सिंह ने बताया कि बीते 16 अगस्त को हरिद्वार से चंडीगढ़ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। प्लेटफार्म नंबर दो पर बैठने के दौरान एक युवक ने पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी। जिसे पीते ही वह बेहोश हो गया। होश में आया तो दो बैग गायब मिले। जिसमें 7200 की नगदी, दस्तावेज और मोबाइल था।