चौथे दिन भी नहीं हो पाया मंडी में गुड़ का कारोबार

रुड़की।  गुड़ मंडी में शनिवार को भी गुड़ का कारोबार नहीं हो पाया। गुड़ व्यापार मंडल के पदाधिकारी तथा सदस्य धरना प्रदर्शन करते रहे। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने एक जनवरी का समय सरकार को दिया था। मांग पूरी नहीं होती तो वह दो जनवरी को झबरेड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री की सभा में पहुंचकर दुकानों की चाबियां सीएम को सौंप देंगे।
मंडी शुल्क बढ़ाए जाने से नाराज गुड़ व्यापारी चार दिनों से अनिश्चित काल के लिए व्यापार बंद किए हुए हैं। व्यापारी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंडी शुल्क पूरी तरह से समाप्त किया गया है। उत्तराखंड में शुल्क पूरी तरह समाप्त नहीं किया जा सके तो इसे एक प्रतिशत रखा जाए। वर्तमान में मंडी शुल्क ढाई प्रतिशत है। जिसका विरोध गुड़ व्यापारी कर रहे हैं। बताया कि व्यापारियों के साथ करीब बीस हजार परिवार किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं। सभी की रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है। इसमें मजदूर, ट्रांसपोर्ट सहित किसान, कोल्हू संचालक शामिल हैं। व्यापार मंडल की ओर से कहा गया कि रविवार को झबरेड़ा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सभा प्रस्तावित है। सभा में पहुंचकर गुड़ व्यापारी अपनी दुकानों की चाबियां मुख्यमंत्री को सौंप कर संपूर्ण रूप से कारोबार बंद कर देंगे। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सुधीर बंसल, रजनीश अरोड़ा, महेंद्र बंसल, गुलफाम अंसारी, दिलशाद अंसारी, विवेक भाटिया, सुशील शर्मा, रामकरण गुप्ता, पुनीत पाहुजा, नसीम मलिक आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version