सरकार मुझे भेजे जेल, जमानत भी नहीं कराऊँगा : कोठियाल
देहरादून। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल(सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल ने पोस्टर विवाद पर कहा कि पोस्टर पर उनकी फोटो लगी है, अगर भाजपा सरकार को कोई दिक्कत है तो मुझे जेल भेजे। मेहनत मजदूरी कर परिवार पालने वालों को जेल भेजकर व उनकी जमानत में अड़ंगा लगाकर भाजपा द्वेष की राजनीति कर रही है। गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता में कर्नल कोठियाल ने कहा कि हमारे कार्यकत्र्ताओं को डराने के लिए उन पर मुकदमे किए जा रहे हैं। वह जनहित के मुद्दों को मजबूती के साथ उठाते रहेंगे। सरकार को अगर जेल भेजना है तो मुझे भेजे। मैं अपनी जमानत भी नहीं कराउंगा। इसके अलावा उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम जनता कहती आ रही थी कि उनके बिजली के बिल गलत आ रहे हैं, लेकिन सरकार उपभोक्ताओं से बिल वसूल रही थी। अब सरकार ने विधानसभा में खुद मान लिया है कि 65 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बिना रीडिंग लिए ही बिल भेजे गए हैं। आप की सरकार आते ही सबसे पहले पुराने बिल माफ होंगे और हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।