07/10/2024
कोकीन के साथ तंजानिया का नागरिक गिरफ्तार
देहरादून(आरएनएस)। अंतरराष्ट्रीय ड्रग सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश करते हुए राजपुर थाना पुलिस ने एक विदेशी तस्कर को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी तंजाानिया के नागरिक को मसूरी रोड पर कुठालगेट बैरियर के पास से दबोचा गया। उससे 68 ग्राम कोकीन बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक बरामद कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपये के करीब है। एसएसपी अजय सिंह ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रविवार रात एक गोपनीय सूचना पर राजपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई की। कुठाल गेट बैरियर के पास से आरोपी नासोर जहरान हमेद उम्र 35 वर्ष मूल निवासी तंजानिया, हाल निवासी टर्नर रोड, क्लेमनटाउन को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता लगा कि दिल्ली से कोकीन लेकर वह सप्लाई के लिए देहरादून लेकर पहुंचा था। पूछताछ में आरोपी नासोर ने बताया कि वह तंजानिया के अपने साथी मैकडोनल्ट के साथ मिलकर भारत के विभिन्न राज्यों में कोकीन सप्लाई करता है। जिसने दिल्ली में उसे यह नशा सामग्री दी थी। उनका मुख्य सप्लायर फैयान्सी है। वह भी तंजानिया का ही निवासी है और समय-समय पर भारत आता-जाता रहता है। इस गिरोह का मुख्य फोकस बड़ी पार्टियों, कॉलेज में नशे के आदी लोगों को कोकीन की सप्लाई करना है। बैटरी युक्त इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी आरोपी से मिली है।