कोचिंग सेंटरों के खुलने की उम्मीद जगी

बागेश्वर। कोरोना के चलते सात महीनों से बंद चल रहे कोचिंग सेंटरों के खुलने की उम्मीद जग गई है। बुधवार को विभिन्न कोचिंग सेंटर के संचालकों ने डीएम के साथ बैठक की। उन्हें कोचिंग सेंटर बंद रहने से हो रहे आर्थिक नुकसान की जानकारी दी। डीएम ने सभी एसडीएम को क्षेत्र के कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कहा इसके आधार पर सेंटर खोलने की अनुमति दी जाएगी। बैठक में डीएम ने कोचिंग सेंटर संचालकों से शासन से जारी गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए कोचिंग सेंटरों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने को कहा। वहां आने वाले बच्चों की अनिवार्य थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था, क्लास रूम में दो गज की दूरी और सभी बच्चों को मास्क एवं सेनिटाइजर का प्रयोग कराने को कहा। क्लास रूम एवं शौचालय को सुबह-शाम सेनिटाइजेशन की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इनका पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोचिंग खुलने पर कक्षा नौ से आगे की कक्षाओं में पढऩे वाले बच्चों को ही कोचिंग सेंटर में आने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र के कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण कर शासन की गाइडलाइन का जायजा लेने को कहा। इसके आधार पर मिली स्पष्ट आख्या के बाद ही कोचिंग सेंटर खोलने की अनुमति दी जाएगी। बैठक में सीडीओ डीडी पंत, एडीएम हेमन्त कुमार वर्मा, एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी, जयवर्द्धन शर्मा, योगेंद्र सिंह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल सहित विभिन्न कोचिंग सेंटरों के संचालक मौजूद रहे।


Exit mobile version