16/05/2024
सीओ ने रेप पीड़ित महिला के बयान दर्ज किए
रुड़की(आरएनएस)। पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने हाल ही में अपने पति, देवर व पति के जीजा के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार को अपने मायके वालों के साथ आई महिला सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल ने मिली और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। सीओ ने महिला के बयान दर्ज किए। महिला ने कहा कि उसके देवर और पति के जीजा ने कई बार उसके साथ जबरन यौन संबंध बनाए। उसने पति से शिकायत की, तो पति ने भी देवर व जीजा की बात मानने को कहा। सीओ ने बताया कि घटना का मुकदमा पहले से दर्ज है। महिला ने जो बयान दिए हैं, उनका परीक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।