सीओ के पेशकार से अभद्रता पर केस

रुड़की(आरएनएस)।  सीओ लक्सर के कार्यालय में हुई शिकायत पर पेशकार ने आरोपी से जानकारी लेनी चाही, तो उसने कार्यालय में आकर पेशकार से गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पेशकार की तहरीर पर पुलिस मुकदमा लिखकर जांच कर रही है। लक्सरी के गन्ना समिति रोड निवासी पप्पू उर्फ पपेंद्र ने रजोपुरा के श्यामवीर पुत्र कालूराम के खिलाफ सीओ कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप है कि श्यामवीर उसकी तीस हजार रुपये की उधारी नहीं चुका रहा है। उधारी मांगने पर गाली-गलौच और धमकी देता है। सीओ के पेशकार प्रदीप कुमार ने मामले की जानकारी लेने के लिए श्यामवीर को फोन किया। आरोप है कि इस पर श्यामवीर कार्यालय में आया और पेशकार के सरकारी काम में बाधा डालते हुए उनसे भी गाली-गलौच की।


Exit mobile version