स्वास्थ सचिव के निरीक्षण के दौरान मिली शिकायतों के आधार पर सीएमएस ने चिकित्सक को हटाने की कार्यवाही की प्रारम्भ

अल्मोड़ा। बीते दिवस सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक चिकित्सक के सम्बन्ध में शिकायत सामने आने पर सचिव स्वास्थ्य ने उक्त चिकित्सक को हटाने के सम्बन्ध में सीएमएस को निर्देशित किया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए सीएमएस डाक्टर एच सी गड़कोटी ने चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि चिकित्सक टी एण्ड एम कम्पनी के माध्यम से जिला चिकित्सालय में सेवा दे रहा है और उन्होंने चिकित्सक को हटाने के सम्बन्ध में अपनी तरफ से कम्पनी को सूचित कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि कल से उक्त चिकित्सक की ओपीडी बन्द कर दी जाएगी एवं उनके पर्चे नहीं बनाए जाएंगे। साथ ही जिला चिकित्सालय में उनकी किसी भी प्रकार की सेवाएं नहीं ली जाएंगी।

error: Share this page as it is...!!!!