सीएम की पत्नी ने किया तराई पूर्वी वन प्रभाग में हरेला महोत्सव पर पौंधरोपण
रुद्रपुर। हरेला महोत्सव के उपलक्ष्य पर नगरा तराई स्थित चौड़ापानी मंदिर के समीप वन विभाग द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी रहीं। इस दौरान उन्होंने पीपल का पौधा रोपकर हरेला पर्व की लोगों को शुभकामनाएं दीं। एसडीएम निर्मला बिष्ट ने हरेला पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण की अपील की। खटीमा रेंज के रेंजर आरस मनराल ने लोगों को आम, आंवला, पीपल, पाकड़, गोल्ड मोहर आदि प्रजाति के पौधे बांटे। कार्यक्रम में उप प्रभागीय वन अधिकारी शिवराज चंद्र, वन क्षेत्राधिकारी सुरई सुधीर कुमार, कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. वीपी सिंह, वन दरोगा धन सिंह अधिकारी, संतोष सिंह भंडारी, भाजपा नेता कैलाश सिंह मनराल, गजेंद्र चंद, एसएसबी 57वीं वाहिनी के आनंद सिंह भंडारी रहे। इधर, मोहम्मदपुर भुडिय़ा, आलाविर्दी, ग्राम प्रधान गौहर पटिया अनिल चंद, राइका छिनकी में पौधरोपण किया गया।
सीएम ने फोन पर भी प्रदेश के लोगों को दी हरेला पर्व की बधाई
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोबाइल फोन के माध्यम से प्रदेश के लोगों को उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला की बधाई दी। बीएसएनल के नंबर से आए सीएम के बधाई संदेश में सीएम धामी ने आम जनता से पर्यावरण संरक्षण के इस पर्व पर अधिक से अधिक संख्या में पौंधे लगाने की अपील भी की। सुबह के समय मोबाइल फोन पर मुख्यमंत्री धामी ने फोन से लोगों को हरेला पर्व की बधाई दी।