सीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक

१ से १० मार्च तक गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ-२०२१ सहित कई अहम फैसले लिए गए। मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि है कि एक से १० मार्च तक प्रदेश की ग्रीष्मकाली राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित होगा। प्रदेश का बजट ०१ मार्च को सदन में रखा जाएगा। बताया कि बजट के लिए सरकार की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ-२०२१ के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अधिकृत किया गया है। उसके बाद जल्द ही कुंभ को लेकर एसओपी जारी की जाएगी। इस संबध में मुख्यमंत्री आखाड़ा परिषद के वार्ता करेंगे। सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि कुंभ को लेकर केंद्र की गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन किया जाएगा। किसी भी सूरत में गाइडलइान्स में शिथलता नहीं होगी। चूंकि, कुंभ के दौरान, देश और विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है इसलिए सरकार की ओर से कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करवाया जाएगा ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके। बता दें कि कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन संचालन पर रोक लगाने की भी मांग की गई थी। स्वच्छ भारत मिशन में जिला स्तर पर बनाई गई जिलाधिकारियों के अधीन जिला स्तरीय समिति, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के पुनर्गठन के संबंध में, सदस्य के संबंध में, निर्णय किया गया कि अब सांसद या भारत सरकार के मंत्री के नामित सदस्य और विधायक या मंत्री के नामित सदस्य भी सदस्य बन सकेंगे। कौशिक ने बताया कि जल जीवन मिशन के ढांचे को स्वीकृत किया गया है। सरकार की ओर से विभाग के लिए ९७ पदों पर सहमति बनने के बाद स्वीकृत भी किया गया है। उत्तराखंड अग्निशमन आपात सेवा अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी सेवा नियमावली, २०२१ प्रख्यापन के संबंध में अगली कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा। कौशिक ने बताया उत्तराखंड पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षक सेवा नियमावली २०२१ प्रख्यापन के अंतर्गत प्रमोशन के संबंध में नियमावली प्रख्यापित की गई।


Exit mobile version