खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध : रेखा आर्य

देहरादून। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा है कि राज्य सरकार राज्य में खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार खिलाड़ियों के संरक्षण, संवर्द्धन की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। पवेलियन ग्राउंड में खेल निदेशालय व दून जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित अनूसूचित जाति राज्य स्तरीय ओपन पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि राज्य के प्रतिभावान खिलाडी कई खेलों में लगातार अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। सरकार भी खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं चला रही है। जिनसे हमारे बच्चों को अपने खेल को निखारने में मदद मिल रही है। जल्द ही राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ होने जा रहा है। यह महाकुंभ न्याय पंचायत स्तर से शुरू हुआ था जो कि ब्लॉक और जिला स्तर से होते हुए अब राज्यस्तर पर आयोजित हो रहा है। इस खेल महाकुंभ में हमारे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित अवसर मिलेगा। साथ ही भविष्य के लिए खिलाड़ी भी तैयार होंगे। इससे पहले प्रतियोगिता का फाइनल मैच पिथौरागढ़ व नैनीताल के बीच खेला गया। मुकाबला पैनाल्टी शूट आउट में गया। जिसमें पिथौरागढ़ ने 04- 03 से विजय हासिल की। इस अवसर पर सचिव खेल व युवा कल्याण जितेंद्र सोनकर, संयुक्त निदेशक खेल धर्मेंद्र भट्ट, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, उपनिदेशक शक्ति सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग, सीबी थापा, देवेन्द्र बिष्ट, प्रमोद पांडे, उस्मान खान, रविन्द्र भंडारी, प्रदीप सिंह, अविनाश कुंवर उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version