मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में 20 नवंबर को प्रदर्शन करेंगे गुरिल्ले

अल्मोड़ा। एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नन्द डालाकोटी तथा जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि एसएसबी स्वयं सेवकों द्वारा 20 नवंबर को मुख्यमंत्री के टनकपुर स्थित कैंप कार्यालय में प्रदर्शन किया जायेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसी दिन गुरिल्लों के कुमांऊ मंडल के जिलाध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों तथा अन्य पदाधिकारियों की बैठक भी होगी जिसमें गुरिल्लों के आगे के कार्यक्रम तय किये जाएंगे। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि 9 अगस्त 2023 को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास कूच के समय मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में उत्तराखंड शासन में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आश्वासन दिया था कि 15-20 दिनों में मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर गुरिल्लों की मांगों पर कार्यवाही की जाएगी जो बैठक अभी तक नहीं बुलाई गयी है जिससे गुरिल्लों में भारी आक्रोश है, इसलिए गुरिल्ले उक्त कदम उठाने को बाध्य हो गये हैं। उन्होंने गुरिल्लों से 20 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में टनकपुर पहुचने की अपील की है।