सीएम के आश्वासन पर युवाओं ने अनशन तोड़ा, धरना रहेगा अभी जारी

देहरादून। रोडवेज में नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे युवाओं ने सीएम के आश्वासन पर आमरण अनशन तोड़ दिया है, लेकिन धरना जारी रखने का ऐलान किया है। युवाओं ने कहा कि धरना नियुक्ति मिलने के बाद ही समाप्त किया जाएगा। एकता विहार में पिछले नौ दिनों से धरने पर बैठे युवाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। युवा सत्यदेव ने बताया कि उनकी सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ वार्ता हुई है। सीएम ने शीघ्र नियुक्ति पत्र जारी करने का आश्वासन दिया है। जिस पर अनशन पर बैठे गौरव और संदीप ने अनशन तोड़ दिया हैं। दोनों कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती हैं। बताया कि धरना नियुक्ति पत्र मिलने तक जारी रहेगा। इस मौके पर सचिन, नुरुद्दीन, विनोद, विनोद कुमार, रजनीकांत, कुलदीप, जसवंत, अंकुर, सुशील, मनीष आदि मौजूद रहे। इधर, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त के प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने भी सीएम को ज्ञापन भेजकर युवाओं को शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की है।