सीएम का फेक वीडियो वायरल करने के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

रुद्रपुर(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का डीप फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में कोतवाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इस मामले में आरोपी आयुष की गिरफ्तारी की मांग की है। सोमवार को कोतवाली पहुंचकर कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का डीप फेक विडियो बना कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इस मामले में एफआईआर के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है।अभी भी आरोपी सोशल मिडिया पर शासन, प्रशासन, राजनैतिक व्यक्तियों के बारे में अपमान जनक टिप्पणी कर रहा है। ज्ञापन में कहा कि पूर्व में ऐसे मामलों में गिरफ़तारी हो चुकी है। ज्ञापन देने वाले भाजपाईयों में अमित सक्सेना,जयदीप, अभिनव राजपूत, अंकित सरस्वात,अभिषेक वंश गोयल, प्रियांशु, संजय तोमर, अमन गुप्ता,जितेंद्र चौहान, सुंदर रावत, अनमोल अग्रवाल अभिषेक चौहान आदि थे।

error: Share this page as it is...!!!!