बारह पर्यटक स्थलों को किया जायेगा विकसित: सीएम

विकासनगर। गुरुवार को राजावाला रोड स्थित एक फॉर्म हाउस में आयोजित भाजपा किसान मोर्चा के दो दिवसीय उत्तरी क्षेत्र प्रशिक्षण शिविर के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत के बनने से उत्तराखंड का पूरे देश में मान बढ़ा था। अब केंद्र सरकार ने उत्तराखंड से ही अनिल चौहान को देश का दूसरा सीडीएस बनाकर उत्तराखंड की जनता को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मिलकर उन्होंने बारह पर्यटक स्थलों को विकसित करने का प्रस्ताव केंद्रीय पर्यटन मंत्री के समक्ष रखा है। केंद्रीय मंत्री ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। मुलाकात के दौरान उन्होंने बेनी प्रसाद योजना के अंतर्गत सात पर्यटक स्थलों को विकसित करने का प्रस्ताव रखा है। कहा कि इसके अलावा स्वदेश दर्शन योजना के तहत भी पांच अन्य पर्यटक स्थलों में शामिल माणा और आदि कैलाश स्थलों को भी विकसित करने का प्रस्ताव रखा है। बताया कि स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत पांच पर्यटक स्थलों का प्रस्ताव पारित कर शीघ्र केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को भेजा जायेगा।

error: Share this page as it is...!!!!