सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार के लिए प्रायश्चित्त को शारदा नहर में सांकेतिक जल समाधि लेंगे ग्रामीण

रुद्रपुर। गृहक्षेत्र खटीमा विधानसभा क्षेत्र में सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार के लिए स्वयं को जिम्मेदार ठहराते हुए पांच गांवों के ग्रामीणों ने प्रायश्चित्त करने का फैसला किया है। ग्रामीण पछतावे के तौर पर शनिवार को 22 पुल नहर में सांकेतिक सामूहिक जलसमाधि लेंगे। नहर पर 11 बजे से दो घंटे तक ग्रामीण कमर तक पानी में रहेंगे। खटीमा के मेलाघाट, बंधा, सिसैया, बगुलिया, खेलड़िया, सिसैया के ग्रामीणों का कहना है कि सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित समुदाय से आते हैं। आज भी उनके गांव विकास की मुख्य धारा से दूर हैं। समय-समय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें आश्वस्त किया था कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। दुर्भाग्यवश विधानसभा क्षेत्र के आम निर्वाचन में झूठ, फरेब के आधार पर सीएम के खिलाफ नकारात्मक संदेश फैलाया गया। नतीजतन मतदाता बहकावे में आ गए और सीएम अपने ही घर से चुनाव जीत नहीं सके। इसीलिए अब वह जलसमाधि लेकर प्रायश्चित्त करेंगे। इसके लिए ग्रामीण गांव-गांव जनसंपर्क कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 100 से अधिक लोग सांकेतिक जल समाधि लेंगे। इससे पहले ग्रामीणों के प्रस्तावित जल समाधि स्थल का एसडीएम और तहसीलदार निरीक्षण कर चुके हैं। नहर में पानी की नपाई भी की गई है।


Exit mobile version