मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जागेश्वर में श्रावणी मेले का करेंगे शुभारंभ

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को अल्मोड़ा जनपद के दौरे पर रहेंगे। प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि मुख्यमंत्री 10:50 बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और सुबह 11:50 बजे गुरुड़ाबाज हैलीपैड, जागेश्वर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे गुरुड़ाबाज से प्रस्थान कर 12:15 बजे जागेश्वर मंदिर परिसर पहुंचेंगे, जहां श्रावणी मेला-2025 के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री जागेश्वर मंदिर से रवाना होकर 2:05 बजे आरतोला पहुंचेंगे। आरतोला में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में वे हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2:25 बजे मुख्यमंत्री आरतोला से प्रस्थान कर 2:35 बजे पुनः गुरुड़ाबाज हैलीपैड पहुंचेंगे, जहां से देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।