सीएम 17 को नगर निगम की योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

हरिद्वार। नगर निगम की पांच योजनाओं का शुभारंभ करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 17 मई को हरिद्वार आएंगे। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि एबीसी यूनिट, एमआरएफ, कंपोस्ट प्लांट, वाटर एटीएम और स्मार्ट शौचालय का भी शुभारंभ किया जाएगा। नगर निगम ने सराय स्थित निगम की भूमि पर एनीमल बर्थ कंट्रोल यूनिट, मल्टी रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) तैयार कर ली है। एमआरएफ सेंटर से सूखे कूड़े को अलग कर उसको एक कंपनी को बेचा जाएगा। जिससे नगर निगम को आय प्राप्त होगी। नगर आयुक्त ने बताया कि प्रतिदिन 220 मीट्रिक टन कूड़े में करीब डेढ़ सौ मीट्रिक टन कूड़ा गीला होता है। इस कूड़े से खाद बनाने के लिए बायोकम्पोस्ट भी लगाए जाने हैं। उन्होंने बताया कि शहर के अलग अलग क्षेत्र में लगने वाले 25 वाटर एटीएम और बीस स्मार्ट शौचालय का भी सीएम पुष्कर सिंह धामी शुभारंभ करेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!