सिविल सर्विसेज और नेट परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर

डोईवाला। सिविल सर्विसेज आईपीएस, पीसीएस और नेट परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफल होने के लिए महंगी कोचिंग लेने की जरूरत नहीं। इसके लिए निशुल्क ऑनलाइन काउंसलिंग गूगल मीट पर की जाएगी। पहला काउंसलिंग कार्यक्रम शनिवार को शाम 7 बजे होगा। शहीद दुर्गामल्ल पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. डीसी नैनवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी से संबंधित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इससे प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए उन्हें सही दिशा मिल सकेगी। इसका लाभ उन विद्यार्थियों को भी मिलेगा जो आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण महंगी कोचिंग नहीं ले पाते हैं। बताया कि लिंक गूगल मीट https://meet.google.com/wpi-vqfe-dup पर 16 अक्तूबर को शाम 7 बजे काउंसलिंग ले। कॉलेज के प्रोफेसर और कार्यक्रम समन्वयक डा. अफरोज इकबाल ने बताया कि विभिन्न प्रदेशों के योग्य प्रोफेसर को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा, जो आईएएस, आईपीएस और पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए सही मार्गदर्शन देंगे। सप्ताह में एक बार टेस्ट भी होगा। विद्यार्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए इसके लिए कुछ और नए बैच व्हाट ऐप पर प्रारंभ किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह एक वर्ष का प्लान है। प्रथम स्तर 2 महीने का है इसमें सामान्य ज्ञान पर आधारित तैयारी करना है जिसमें 105 वीडियो महत्त्वपूर्ण है। बताया कि कॉलेज के साथ साथ अब आसानी से ऑनलाइन क्लासेज करके और असाइनमेंट प्राप्त करके छात्र घर बैठे निःशुल्क तैयारी कर सकते हैं।