सिविल सर्विसेज और नेट परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर
डोईवाला। सिविल सर्विसेज आईपीएस, पीसीएस और नेट परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफल होने के लिए महंगी कोचिंग लेने की जरूरत नहीं। इसके लिए निशुल्क ऑनलाइन काउंसलिंग गूगल मीट पर की जाएगी। पहला काउंसलिंग कार्यक्रम शनिवार को शाम 7 बजे होगा। शहीद दुर्गामल्ल पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. डीसी नैनवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी से संबंधित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इससे प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए उन्हें सही दिशा मिल सकेगी। इसका लाभ उन विद्यार्थियों को भी मिलेगा जो आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण महंगी कोचिंग नहीं ले पाते हैं। बताया कि लिंक गूगल मीट https://meet.google.com/wpi-